नासा वैज्ञानिक डॉ. योगेश्वर नाथ मिश्रा को “आजमगढ़ की धरोहर” सम्मान, भोजपुरी विकास संस्थान ने किया भव्य अभिनंदन

आजमगढ़, 7 जुलाई 2025 —
आजमगढ़ की धरती एक बार फिर गौरवान्वित हुई जब अमेरिका की प्रतिष्ठित अंतरिक्ष एजेंसी नासा में कार्यरत वैज्ञानिक डॉ. योगेश्वर नाथ मिश्रा को भोजपुरी विकास संस्थान द्वारा “आजमगढ़ की धरोहर” सम्मान से विभूषित किया गया। यह सम्मान एक भव्य समारोह में संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संतोष सिंह समेंदा, राष्ट्रीय प्रमुख सलाहकार श्री देवनाथ सिंह, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ संयोजक महंत उमेश दास, और संगठन मंत्री श्री आलोक सिंह के कर-कमलों द्वारा स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र प्रदान कर दिया गया।

इस अवसर पर उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों एवं संस्थान के पदाधिकारियों ने डॉ. मिश्रा के वैज्ञानिक योगदानों की मुक्तकंठ से सराहना की और कहा कि वे आजमगढ़ के युवाओं के लिए प्रेरणा-स्त्रोत हैं। डॉ. मिश्रा ने नासा में उच्च स्तरीय अनुसंधान करते हुए भारत का और विशेषकर आजमगढ़ का नाम विश्व मानचित्र पर रोशन किया है।

डॉ. योगेश्वर नाथ मिश्रा ने इस सम्मान के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, “आजमगढ़ मेरी जन्मभूमि है। यहाँ की मिट्टी, संस्कार और शिक्षा ने मुझे वहाँ तक पहुँचाया जहाँ आज मैं हूँ। यह सम्मान मेरे लिए नहीं, बल्कि उन सभी युवाओं के लिए है जो बड़े सपने देखते हैं और उन्हें साकार करने का जुनून रखते हैं।”

संस्थान के अध्यक्ष श्री संतोष सिंह समेंदा ने अपने उद्बोधन में कहा कि –

“भोजपुरी विकास संस्थान की यह परिकल्पना है कि देश-विदेश में कार्यरत आजमगढ़ की उन तमाम विभूतियों को चिन्हित कर, उन्हें ‘आजमगढ़ की धरोहर’ के रूप में सम्मानित किया जाए, ताकि आने वाली पीढ़ियाँ उनसे प्रेरणा लेकर प्रगति के पथ पर अग्रसर हो सकें।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *