संतोष सिंह समेंदा अध्यक्ष भोजपुरी विकास संस्थान उत्तरप्रदेश

जय सियाराम जय भोजपुरी।हम कोई राजनैतिक दल नहीं है आजमगढ़ की भोजपुरिया जनमानस को भोजपुरिया प्लेटफार्म पर लाना चाह रहे हैँ आप सपा से हो बसपा से हो कांग्रेस से हो या अन्य किसी प्रादेशिक दल से हमें दिक्कत नहीं है।हम चाहते हैँ की भोजपुरी विकास संस्थान आजमगढ़ के 22 ब्लॉक से प्रति ब्लॉक से न्यूनतम 5000 की सदस्यता होगी लगभग 1लाख + आने वाले समय मे भोजपुरी विकास संस्थान के ब्लाक संयोजक के माध्यम से ब्लॉक वाइस जुड़े अपने संस्थान के सदस्यों की आम जरुरत जैसे राशन कार्ड, 60 वर्ष के वृद्ध व्यक्ति को वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, विकलांग भाई को बैटरी वाला तीन पहिया साईकिल, श्रम पंजीकरण के माध्यम से शादी अनुदान, वास्तविक किसानी करने वाले किसान की किसान सम्मान निधि की जाँच कराकर सम्मान के साथ निधि जारी कराना, क़ृषि संयन्त्र पर सरकार द्वारा जो छूट मिल रही हैँ उसकी जागरूकता, क़ृषि कीटनाशक की जागरूकता, बेरोजगार बहनों को विकास खंड स्तर पर सिलाई मशीन मुहैया करवाना, हर ब्लाक मे ब्लाक संयोजक के माध्यम से अपने सदस्यों सहयोगियों के यहाँ वास्तविक स्वरुप मे वृक्षारोपण कराकर हरित क्रांति अभियान चला कर पर्यावरण नियमित हो ऐसा प्रयास।स्व अमर सिंह का राज्यसभा प्रतिनिधि रहा हूँ लम्बे समय तक…जब संख्या बल होगा तो उद्योगपतियों और पूजीपतियों को अपने जनपद मे अपना संख्या बल दिखाकर काफ़ी सारे प्रोजेक्ट आजमगढ़ के आठो तहसील मे उद्योगपतियों को लीज पर प्रोजेक्ट के जमीन सरकार से सब्सिडी, प्रशासन से सुरक्षा का पैरामीटर बनाकर अपने जनपद मे भोजपुरी विकास संस्थान परिवार से जुड़े सदस्यों को रोजगार की व्यवस्था… ताकि मुंबई दिल्ली मे 12000 की नौकरी और 10000 खर्च ना करना पड़े। रोजगार मिलने पर युवा को या परिजनों को 2 रुपया किलो का राशन लेने के लिए लाइन ना लगाना पड़े। 22 ब्लाक के लिए 22 आई सी यू फैसिलिटी का एम्बुलेंस आपके सहयोग से आपके ही ब्लाक संयोजक के पास आपकी व्यक्तिगत सुविधा के लिए हो ऐसा प्रयास है हमारा। जब हमारा भोजपुरी परिवार विशाल रूप मे होगा तब किसी उद्योगपति को अपनी प्रोफाइल दिखाकर आजमगढ़ मे उद्योग लगाने के लिए आमंत्रित कर सकता हूँ। यदि हमारी इतनी लम्बी चौड़ी बात का कोई मतलब नहीं है तोआजमगढ़ के हमारे अपने लोगों का विकास भगवान भी नहीं कर पाएंगे। जुड़ेंगे तो विकास होगा ही… नहीं जुड़ेगे तो जैसा चल रहा जय सियाराम:-संतोष सिंह समेंदा अध्यक्ष भोजपुरी विकास संस्थान उत्तरप्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *