आज़मगढ़ :-तमसा अभियान की 7 वीं वर्षगाठ के उपलक्ष में रैदोपुर श्री दुर्गा जी मंदिर परिसर में किया गया वृक्षारोपण

आजमगढ़ वृक्षारोपण अभियान रैदोपुर देवी जी के मंदिर के प्रांगण मे साफ सफाई पौधा रोपण किया गया।
3 जून 2018 से पौधारोपण तमसा सफाई अभियान तत्कालीन जिलाधिकार शिवाकांत द्विवेदी एडीएम प्रशासन नरेंद्र सिंह के प्रेरणा से जिले के सभी सामाजिक संगठन द्वारा तमसा सफाई अभियान पौधा रोपण अभियान शुरू किया गया था अनवरत अभियान चलाया जा रहा है आज सातवीं वर्षगांठ पर दिनांक 3 जून 2025 को रैदोपुर देवी जी के मंदिर पर तमसा परिवार द्वारा बोधगया पीपल,नीम, टिकोमा आदि का पौधा लगाया गया, और यह निर्णय लिया गया कि लगातार इसी तरह वृक्षारोपण हम लोग करते रहेंगे जिससे कि मेरा समाज मेरा देश मेरा जनपद स्वच्छ रहे सुंदर रहे इस शुभ अवसर पर तमसा परिवार के तरफ से रितेश गोयल, प्रवीण कुमार सिंह, मनिंदर सिंह, डी.एन. सिंह प्रमुख सलाहकार भोजपुरी विकास संस्थान, तेज बहादुर सिंह, अरविंद चित्रांश, डॉ पूनम सिंह, डॉ प्रज्ञा सिंह,डॉअलका सिंह, गीता सिंह, मनीष कृष्णा, मोहम्मद अफजल, राठौर उमेश दास ,संजय पाण्डेय , संजय निशाद, सतोष सिंह समेंदा अध्यक्ष भोजपुरी विकास संस्थान , अनिल, शाहिद और ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ की तरफ से सीपी यादव महामंत्री ओंकार नाथ वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष गुलाब चौरसिया जहानागंज ब्लॉक अध्यक्ष रामप्रताप यादव सुनील सिंह अभय चौहान रामबचन सुनील यादव दिलदार मिंटू महेंद्र कुमार शर्मा आदि लोगो ने भाग लिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *